मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज, नोएडा के अफसरों को जमकर, लताड़ा

नोएडा - उत्तरप्रदेस
20200330 170133 - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज, नोएडा के अफसरों को जमकर, लताड़ानोएडा, यूपी
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज, नोएडा के अफसरों को जमकर, लताड़ा सीएम योगी नोयडा में COVID2019 के बचाव को लेकर कर रहे हैं बैठक।
  • गौत्तमबुद्धबुध यूनिवर्सिटी में अधिकारियों के साथ चल रही है समीक्षा मीटिंग। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज, नोएडा के अफसरों को जमकर लताड़ा।
  • डीएम बीएन सिंह, सीएमओ को फटकारा, सीएम ने सीएमओ को चुप रहने को कहा। ‘नोएडा के अफसरों की लापरवाही दिख रही’ सीजफायर कंपनी की तालाबंदी नहीं की।
  • सीजफायर कंपनी पर कार्रवाई न होने से नाराज, दो महीने से क्या कर रहे थे। कंट्रोल रूम के सही से कम न करने पर लताड़, नोएडा में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव।
  • डीएम बीएन सिंह , कमिश्नर आलोक सिंह , नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी , ग्रेटर नोएडा ओर यमुना अथॉरिटी के सीईओ भी मीटिंग में मौजूद।
  • सीएम को जवाब देते हुए डीएम नोएडा बीएन सिंह ने कहा मैं नोएडा में काम नहीं करना चाहता, रोज लगातार 18 घंटे काम कर रहा हूँ, पिछले तीन साल से परेशान हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *