मुकुट बिहारी ने लल्लू को जिताने का आह्वान किया

रामसनेही घाट-बाराबंकी

IMG 20190330 WA0045 - मुकुट बिहारी ने लल्लू को जिताने का आह्वान किया

 रिपोर्ट - अमर बहादुर सिंह रामसनेहीघाट, बाराबंकी

  • दरियाबाद विधानसभा के बारिनबाग चौराहा पर भाजपा किसान सम्मेलन के मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा रहे जबकि आयोध्या लोक सभा के प्रत्याशी व सांसद लल्लू सिंह को भारी मतों से फिर जिताकर मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील उपस्थित जन समुदाय से किया।FB IMG 1553962320908 - मुकुट बिहारी ने लल्लू को जिताने का आह्वान किया                 
  • भाजपा किसान सम्मेलन को बतौर मुख्यातिथि  प्रदेश सरकार के कबीना मंत्री ने कहा कि किसान को केंद्र में रखकर कल्याण के लिए नीतियां बनाई गई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व सिचाई की योजनाओं को शुरू कर किसानों की तरक्की के लिए ठोस नीतियों की शुरूआत की गईं है। किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है।
  • किसानों के चेहरे पर अब खुशहाली दिख रही है। देश का चौकीदार नरेंद्र मोदी है और वह अपने देश के गांव क्षेत्र व खलिहान की चौकीदारी कर रहे हैं। खचाखच भरे मैदान में उपस्थित जनसमूह से मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए लल्लू सिंह को जिताने की अपील की। सभा को सांसद लल्लू सिंह सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के विकास से ही घाघरा नदी पर 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर पुल का शिलान्यास किया गया है।FB IMG 1553962335977 - मुकुट बिहारी ने लल्लू को जिताने का आह्वान किया
  • भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास के नारे को बढ़ाते हुए हर वर्ग को विकास की कड़ी से जोडा है। मेरे द्वारा जो पिछले चुनाव में वादा किया था वह पूरा किया तथा मेरे दामन में कोई भी दाग नही लगा है आपकी सेवा ही हमारा परम् उद्देश्य है।
  • विधायक सतीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार गंभीर है। किसानों के हित में तमाम योजनाएं संचालित की गई हैं, जिनका लाभ भी किसान वर्ग को मिल रहा है। अब वह दिन दूर नहीं जब किसान आय दोगुनी कर आर्थिक संपन्न होंगे। उन्होंने उपस्थित जनता की तरफ से विधानसभा से जिताने का सकल्प लिया।
  • पूर्व विधायक हरगोबिंद सिंह ने कहा कि केन्द्रसरकार की योजनाएं आम नागरिकों के लिए लागू हुई है उन्होंने सपा,बसपा व कांग्रेस की जमकर खिचाई करते हए कहा कि यह सभी पार्टियां मात्र गरीबो मजलूमों के लिए नही लड़ रही बल्कि देश को गर्त में ले जाने के लिए गठबन्धन कर देश के नागरिकों के साथ धोखा करने के लिए लगे है ।अकूत सम्पत्ति के लिए परेशान है उन्होंने जनता से मोदी को मजबूत करने की अपील की।
  • जन सभा को पूर्व एम एल सी भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, चेयरमैन जगदीश गुप्ता, भाजपा नेता सुधीर सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख दृगपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख दयाननद पांडेय, गंगा,बक्स सिंह, लक्ष्मीकांत मौर्य, मुलायम सिंह यादव, रमाशंकर लोधी, कृष्ण कुमार पांडेय,व फैजाबाद जिलाध्यक्ष सहित कई लोगो ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश तिवारी, राकेश लोधी, महाबीर सिंह रिंकू, प्रदीप सिंह, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह,कमलेश वर्मा, जवाहरलाल वर्मा, देवेन्द्र सिंह, अमित त्रिवेदी, शिवबहादुर वर्मा, सहित सभी भाजपा कार्यकर्ता व हजारों किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *