रुदौली, अयोध्या
पटरंगा थाना क्षेत्र के बसौढ़ी गांव निवासी फिरोज उर्फ कल्लू पुत्र इश्तियाक उर्फ बुलबुल मुंबई कमाने गया था जो वापस घर आते समय शुक्रवार को रास्ते में जहर खुरानी के गिरोह के सदस्यों के चंगुल में फंस कर जहर खुरानी का शिकार हो गया!
जानकारी के मुताबिक फिरोज उर्फ कल्लू कुछ दिन पूर्व कमाने मुंबई गया था मुंबई से लखनऊ ट्रेन से आया फिर लखनऊ चारबाग बस स्टैंड से फैजाबाद डिपो की बस में अपने घर आ रहा था जब वह बस पर बैठा था तभी उसी बस पर चार पांच लड़के उसी के बगल बैठ गए और फिरोज से दोस्ती कर ली यहां तक कि फिरोज का टिकट भी उन लड़कों ने ले लिया फिरोज ने टिकट मवई चौराहा का लिया और उन लड़कों ने अपना टिकट भिटरिया का लिया रास्ते में उन लड़कों ने फिरोज से दोस्ती करके और फिर कोई नशीला पदार्थ उनको खिला दिया जिससे फिरोज बेहोश होने लगा स्तिथि देख कर उन लड़को ने बस को कोटवा सड़क मे रुकवा कर फिरोज का सारा सामन दो तीन बेग. पर्स. मोबाइल आदि सामान ले कर उतर गए ज़ब बस रानीमऊ के निकट होटल पर रुकी तो फिरोज बेहोसी की हालत मे मिला बगल की सीट पर बैठी एक महिला ने फिरोज से पूछा आप के साथी तो पीछे उतर गए है आप कहाँ उतरोगे तो फिरोज नशे की हालत मे किसी तरह अपने घर का नंबर बताया यात्री महिला फोन पर घटना की जानकारी परिजनों को दी आनन-फानन में परिजन बस पर पहुंचकर फिरोज को बेहोशी की हालत में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है यात्री महिला ने पूरी घटना स्थल की जानकारी परिजनों को दे दी
गांव के ही मोहम्मद शकील ने बताया कि फिरोज बहुत सीधा लड़का है उसका सारा सामान चोरी हो गया है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है अभी भी फिरोज पूरी तरह से होश में नहीं आया है