मीटर रीडिंग से छेड़छाड़ करता था संविदा कर्मी।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले में बिजली विभाग के संविदा कर्मी ही विभाग को चूना लगाने की ठान चुके हैं। ब्लॉक क्षेत्र कूरेभार में उपभोक्ताओं से हजारों रुपये लेकर मीटर रीडिंग से छेड़छाडं करने वाले संविदा कर्मी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। उपभोक्ताओं ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर बिजली विभाग को इस सूचना से अवगत कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली नगर निवासी सूरज यादव कस्बे में संविदा पर मीटर रीडिंग का काम करता है। जहां पर मीटर रीडिंग से बिल कम करने के लिए सूरज पर कूरेभार कस्बे के निवासी टिंकू, सफीर खान व त्रिभुवन से दस हजार रुपये लेने का आरोप था। जब तीनों ने सूरज से पैसे की मांग की तो वो इंकार करने लगा। इन लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बिजली उपभोक्ताओं के मुताबिक सूरज यादव बिजली विभाग को काफी दिनों से चपत लगा रहा था।
प्रभारी निरीक्षक प्रवीण यादव ने बताया कि उपरोक्त मामले में तीनों बिजली उपभोक्ताओं से तहरीर लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल अभी तक विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।