मिल्कीपुर में नाबालिग से दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार।
मिल्कीपुर_अयोध्या।
जिले के मिल्कीपुर पुलिस चौकी शाहगंज क्षेत्र में एक गांव की 12 वर्षीय बेटी अपने पिता के पास खेत जा रही थी। उसी दौरान गांव का एक युवक गन्ने के खेत में घास का बोझ उठाने के बहाने बेटी को अपने पास बुला कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान जब लड़की बेहोश हो गई थी। आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए। प्रभारी निरीक्षक को जल्द दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। पुलिस ने पीड़ित लड़की के परिजन की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली इनायतनगर अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी प्रभारी शाहगंज अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रहे थे। उसी बीच सूचना मिली की लड़की से दुष्कर्म करने वाला आरोपी चदीपुर नगहरा स्थित सगरौना मंदिर के पास मौजूद है। जानकारी होते ही चौकी प्रभारी अनुराग पाठक, कांस्टेबल अमरपाल सिंह, योगेश सिंह के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी रामचंद्र यादव पुत्र शिव शंकर यादव निवासी ग्राम बारी का पुरवा चांदीपुर नगहरा को पकड़कर थाने ले गए। जहां पर आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।