मिल्कीपुर में जान देने के लिए विवाहिता नहर में कूदी, चरवाहे ने सकुशल बचाया जान
मिल्कीपुर में जान देने के लिए विवाहिता नहर में कूदी, चरवाहे ने सकुशल बचाया जान |
मिल्कीपुर के घासी के पुरवा गांव के पास दक्षिणी नहर में विवाहिता ने कूदकर आत्महत्या किए जाने के प्रयास किया। आसपास मौजूद चरवाहे ने नहर में कूदकर विवाहिता को सकुशल बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस विवाहिता को अपने साथ थाने ले गई।
कुमारगंज थाने के सरूरपुर पूरे गोसाई निवासी लवलेश गोस्वामी की पत्नी सुमन मंगलवार को घासी के पुरवा गांव पहुंची। विवाहिता सुमन ने अपने मोबाइल और चप्पल नहर के पटरी पर रख दिए और नहर के पानी में कूद गई। यह देखकर बकरी चरा रहे फारुख नहर में कूद पड़ा। उसने पानी में डूब रही सुमन को सकुशल बाहर निकाला।
घटना के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई। घटना की जानकारी पर कुमारगंज पुलिस सहित पीआरबी को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की जान बचाने वाले युवक फारुख का हौसला बढ़ाया। साथ ही उसकी जमकर सराहना की।
महिला सुमन ने बताया कि उसका पति लवलेश दिल्ली शहर में रहता है। उसकी सास, देवर लव कुश और ससुर कुंवर बहादुर गोस्वामी उसे प्रताड़ित करते हैं। उसके 4 वर्ष की एक मासूम बेटी किंजल भी है।घटना की जानकारी मिलते ही उसके ससुरारीजन भी मौके पर पहुंच गए। सकुशल डूबने से बचाई गई विवाहिता सुमन और उसके ससुरालीजनों को लेकर पुलिस टीम थाने चली गई।
Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216