307858915 825386655133731 5461775533014308742 n - मिल्कीपुर: भारी अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हुआ शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण,निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षकों को कक्षा गतिविधियों से कराया जाना है दक्ष

मिल्कीपुर: भारी अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हुआ शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण,निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षकों को कक्षा गतिविधियों से कराया जाना है दक्ष

मिल्कीपुर-अयोध्या

मिल्कीपुर: भारी अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हुआ शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण,निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षकों को कक्षा गतिविधियों से कराया जाना है दक्ष |

307858915 825386655133731 5461775533014308742 n - मिल्कीपुर: भारी अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हुआ शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण,निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षकों को कक्षा गतिविधियों से कराया जाना है दक्ष

मिल्कीपुर_अयोध्या|

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण मिल्कीपुर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में भारी अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हो गया है। आलम यह है कि प्रशिक्षण शुरू होने के दूसरे दिन तक प्रशिक्षण संसाधन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नहीं जुटाए जा सके हैं।
बताते चलें कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद की ओर से बीते 30 जून को जारी आदेश में उल्लेखित किया गया था कि आगामी आगामी 24 जुलाई से 15 सितंबर तक ब्लॉक स्तर पर शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों का प्रशिक्षण हर हाल में पूरा कर लिया जाए किंतु बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने इस आदेश की हवा निकाल दी तथा शिक्षकों का प्रशिक्षण निर्धारित समयावधि बीत जाने की सप्ताह बाद शुरू हुआ। आपाधापी के बीच मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों का भी प्रशिक्षण कार्यक्रम बीते 20 सितंबर को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर इनायत नगर के दो छोटे-छोटे कमरों में शुरू करा दिया गया।
जबकि यह प्रशिक्षण ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर आयोजित किया जाना था यही नहीं मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र में ब्लॉक संसाधन केंद्र भी कुचेरा में काफी पूर्व से बना हुआ है। जिसमें शिक्षामित्रों से लेकर शिक्षकों के अनगिनत बार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे शिक्षकों के बैठने की उत्तम व्यवस्था के साथ-साथ हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा और शिक्षकों के खानपान के भी विशेष प्रबंध किए जाने के आदेश थे। किंतु प्रशिक्षण प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर पंकज मिश्रा ने महानिदेशक बेसिक शिक्षा के उस आदेश की हवा निकाल दी और आपाधापी के बीच बिना संसाधन जुटाए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करा दिया। प्रतिक्षण में सबसे मजे की बात तो यह है कि जिन दो छोटे-छोटे कमरों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों के बैठने की व्यवस्था की गई है उनमें एक कमरे में 60 शिक्षक और दूसरे कमरे में 40 शिक्षकों को प्रशिक्षण प्राप्त किया जाना सुनिश्चित किया गया। और तो और सबसे मजे की बात तो यह है कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 60 शिक्षकों के सापेक्ष दो ए आर पी प्रशिक्षक और 40 शिक्षकों के सापेक्ष 3 एआरपी प्रशिक्षक लगाए गए हैं। प्रशिक्षण सत्र के दूसरे दिन भी शिक्षकों के बैठने के लिए बेंच और कुर्सियों की व्यवस्था होती रही। महिलाओं के लिए रनिंग वाटर शौचालय की भी कोई अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की जा सकी है। यही नहीं ऑनलाइन मॉनिटरिंग पर्याप्त संसाधन भी नहीं उपलब्ध है कक्षा कक्ष में इतनी कम जगह है कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षक अधिगम संबंधी गतिविधियों को प्रशिक्षण कक्ष में नहीं कर पा रहे हैं उनकी गतिविधियों को बाहर धूप एवं खुले आसमान के नीचे कराया जा रहा है।
प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रति शिक्षक कलम और राइटिंग पैड के नाम पर 20 खर्च करते हुए वितरित किए जाने के निर्देश है किंतु अत्यंत घटिया क्वालिटी की कलम और राइटिंग पैड शिक्षकों को उपलब्ध कराया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *