images 4 2 - मिल्कीपुर उपचुनाव की घोषणा होते ही हटाई जाने लगी होर्डिंग, सड़क पर उतारा प्रशासनिक अमला। मिल्कीपुर_अयोध्य

मिल्कीपुर उपचुनाव की घोषणा होते ही हटाई जाने लगी होर्डिंग, सड़क पर उतारा प्रशासनिक अमला। मिल्कीपुर_अयोध्य

मिल्कीपुर-अयोध्या

मिल्कीपुर उपचुनाव की घोषणा होते ही हटाई जाने लगी होर्डिंग, सड़क पर उतारा प्रशासनिक अमला।

images 4 2 - मिल्कीपुर उपचुनाव की घोषणा होते ही हटाई जाने लगी होर्डिंग, सड़क पर उतारा प्रशासनिक अमला। मिल्कीपुर_अयोध्य

मिल्कीपुर_अयोध्या।

अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव की घोषणा होते ही प्रशासन हरकत में आ गया है। तहसील परिसर में लगीं होर्डिंग को कर्मियों ने हटाना शुरू कर दिया है। इसके बाद तहसील के आसपास और इनायतनगर बाजार में लगी होर्डिंग को हटाया गया।

उपचुनाव को देखते हुए सत्ता पक्ष के प्रमुख दावेदारों और विपक्ष के नेताओं ने तहसील परिसर, इनायतनगर बाजार, सेवरा मोड़, कुचेरा बाजार, बारुन बाजार, मिल्कीपुर, हरिंग्टनगंज, कुमारगंज, अमानीगंज और शाहगंज बाजार में होर्डिंग लगा रखी है।

उप जिलाधिकारी राजीव रत्न सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में लगी होर्डिंग को हटाने का निर्देश ब्लाक कर्मियों, थानाध्यक्षों व नगर पंचायत कर्मियों को दिया गया है। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उधर कुमारगंज की बाजारों व गांव में तथा रोड के किनारे लगे राजनीतिक पार्टियों के बैनर व पोस्ट उतारे जाने लगे हैं। अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ल, तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह, थाना प्रभारी अमरजीत सिंह पोस्टर उतरवाते दिखे। अमानीगंज ब्लॉक के एडीओ पंचायत सिद्धार्थ नाथ पांडेय सफाई कर्मियों के साथ गांव में घूम-घूम कर बैनर उतरवाते नजर आए।

लंबे इंतजार के बाद 273 मिल्कीपुर (सुरक्षित) विधानसभा उप चुनाव का कार्यक्रम निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को घोषित कर दिया। इसी के साथ आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुधवार को हरिंग्टनगंज आने का कार्यक्रम स्थगित हो गया। निर्वाचन अधिकारी मिल्कीपुर के उप जिलाधिकारी राजीवरत्न सिंह बनाये गए हैं। इससे पहले सोहावल के उप जिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी का स्थानांतरण मंदिर मजिस्ट्रेट के पद पर कर दिया गया। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने उनके स्थान पर डिप्टी कलेक्टर अभिषेक सिंह को भेजा है।

मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र की तहसील मिल्कीपुर के लेखपाल विश्वनाथ, अजीत कुमार, कमलेश कुमार व सर्वेश कुमार मिश्र का स्थानांतरण मुख्य राजस्व अधिकारी एसके त्रिपाठी ने कर दिया। विश्वनाथ, अजीत कुमार व कमलेश कुमार को सोहावल व सर्वेश कुमार मिश्र को तहसील सदर भेजा गया है। सदर तहसील से स्थानांतरित लेखपाल विजय कुमार निषाद व अमितकांत दुबे को मिल्कीपुर तहसील में तैनाती मिली है। सोहावल तहसील से आशीष कुमार राय व बल्देवप्रसाद तिवारी मिल्कीपुर स्थानांतरित हुए हैं। बीकापुर तहसील के लेखपाल सुशील शर्मा को भी मिल्कीपुर में तैनाती मिली है। सभी ने कार्यमुक्त होकर अपने नये तैनाती स्थल पर ज्वाइन कर लिया है।

निर्वाचन आयोग से मिल्कीपुर उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के बाद 10 जनवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन का अंतिम दिन 17 जनवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी व नाम वापसी 20 जनवरी को है। मतदान पांच फरवरी व मतगणना आठ फरवरी को है। नामांकन कलेक्ट्रेट में एडीएम (वित्त व राजस्व) की कोर्ट पर होगा।

विधानसभा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन भी मंगलवार को कर दिया गया। अंतिम प्रकाशन के बाद तहसील के सूचना बोर्ड पर इसको चस्पा कर दिया गया है। जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 10 हजार 14 मतदाता बढ़े हैं। इनमें उप चुनाव वाले मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के भी मतदाता हैं। मिल्कीपुर में 2615 मतदाता बढ़े हैं। सर्वाधिक मतदाता गोसाईंगंज विस क्षेत्र में 2726, बीकापुर में 2636 व तीसरे स्थान पर मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र है। सबसे कम अयोध्या में 400 व रुदौली विस क्षेत्र में 1446 मतदाता बढ़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *