मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी भेलसर में धूमधाम से मनाया गया दूसरा वार्षिकोत्सव, मेधावी छात्रों को किया गया पुरस्कृत
मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी भेलसर में धूमधाम से मनाया गया दूसरा वार्षिकोत्सव
मेधावी छात्र छात्राओं को डाक्टर रियाजुल हक़ अंसारी ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित
वार्षिक कार्यक्रम में बच्चों द्दारा किया गया विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
रुदौली "डाक्टर मोहम्मद शब्बीर"
रुदौली तहसील क्षेत्र के प्रसिद्ध मिलेनियम एजूकेशनल एकेडमी भेलसर का दूसरा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय संरक्षक डाक्टर रियाजुल हक अंसारी ने फीता काटकर किया।डाक्टर रियाजुल हक़ अंसारी ने कहा की क्षेत्र के जागरूक नागरिकों के सहयोग से विद्यालय दिनों दिन विकास के पथ पर अग्रसर है।
डा. पुष्कर यादव ने अपने संबोधन में कहा कि डाक्टर रियाजुल हक़ अंसारी द्दारा मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी की स्थापना इसी उद्देश्य से की है कि क्षेत्र के लोगों को अच्छी शिक्षा के लिए अन्य जिलों में अपने बच्चों को न भेजना पड़े डाक्टर पुष्कर यादव ने कहा कि अब यह विद्यालय क्षेत्र व जिले तक ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेश में भी अपनी अलग पहचान बना चुका है।
डाक्टर पुष्कर यादव ने कहा पुष्कर पुरम रुदौली के सुरेश यादव जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ में तैनात हैं जिन्होंने वहां खबरों में पढ़कर अपनी बेटी का मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी में एडमीशन कराया है और वार्षिक कार्यक्रम में शामिल भी हुए जिन्हें डाक्टर रियाजुल हक़ अंसारी द्दारा सम्मानित किया गया।
डाक्टर एबी सिंह ने कहा कि मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी विद्यालय को डाक्टर रियाजुल हक़ अंसारी ने जिस मकसद के लिए यह विद्यालय की स्थापना की है उस विद्यालय में कुशल शिक्षकों द्दारा छात्र छात्रओं की शिक्षा दी जा रही है।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हिंदुस्तान ओलम्पियाड द्दारा आयोजित परीक्षा में जिले के दर्जनों विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राएं शामिल हुए थे जिसमें अकेले मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी विद्यालय भेलसर के सबसे अधिक आठ छात्रों ने रुदौली सहित पूरे जिले का नाम रौशन किया है जिसकी क्षेत्र में काफी प्रशंसा हो रही है। उन्होंने इस विद्यालय को और उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए डाक्टर रियाजुल हक़ अंसारी को धन्यवाद दिया।
इस वार्षिकोत्सव के दौरान छात्र- छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में साउथ इंडियन डांस, लुंगी डांस, पंजाबी सांग सहित चुनाव पर आधारित महात्मा गांधी, चाचा नेहरू व लालू प्रसाद पर सुंदर ड्रामा आदि प्रस्तुत किया गया।
जिसे देखकर लोगबाग वाह वाह करते रहे। वार्षिकोत्सव के समापन पर विद्यालय प्रबंधक सुरैया अंजुम व प्रधानाचार्य नर्मदा सिंह व डा. रियाजुल हक अंसारी आदि के द्वारा विद्यालय के दर्जनों मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में विशेष रूप से डा. एबी सिंह, डा. शरीफ, डा. शब्बीर,डाक्टर मोहम्मद मुस्लिम, डाक्टर अफरोज, डा. शमीम, चंद्रमौलि मिश्र, जगन्नाथ मिश्र सईद अंसारी, सुरेश यादव, अब्दुल वकार, अब्दुल रहमान एडवोकेट, ओमप्रकाश सरोज , तौसीफ अहमद व अजय कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216