मिचेल सैटनर के पंजे में फंसी नीदरलैंड्स की टीम।
क्रिकेट समाचार।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में छठवें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड पर 99 रनों की जीत दर्ज की। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 322 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में नीदरलैंड्स की पूरी टीम 46.3 ओवर में 223 रनों पर आल आउट हो गई।
न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मिचेल सैटनर ने 5 विकेट में मैट हेनरी ने तीन विकेट लिए। वही नीदरलैंड की तरफ से बैटिंग करते हुए अकरमनन सबसे ज्यादा 69 रन बनाए। नीदरलैंड से कप्तान एडवर्ड ने 30 रन बनाए।
न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विल यंग ने 70 रचित रविंद्र 51, कप्तान टॉम लेथम 53, डियर मचैल 48 मिशेल सैटनर ने 35 रनों की पारी खेली। नीदरलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए, आर्य दत्त ने दो, वन डी मरवए ने दो, वन मैरिन ने दो विकेट लिए।
न्यूजीलैंड:-322-7 (50)
नीदरलैंड्स:-223-10 (46.3)
न्यूजीलैंड ने यह मैच 99 रनों से जीता।
आईसीसी वर्ल्ड कप में कल 10/10/2023 को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला भारतीय समय के अनुसार 10:30 पर शुरू होगा, यह मैच बांग्लादेश और इंग्लैंड के टीम के बीच खेला जाएगा। यह मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला में खेला जाएगा, बांग्लादेश अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान से जीत के आ रही है वहीं इंग्लैंड अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से हार कर आ रही है।
दूसरा मुकाबला भारतीय समय के अनुसार 2.00 बजे से पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा। पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला नीदरलैंड टीम से जीत के आ रही है, वहीं श्रीलंका अपना पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका से हार कर रही है। दर्शकों को जोरदार मुकाबले की उम्मीद है।