मारपीट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

रुदौली - अयोध्या
  • मारपीट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
  • मारपीट में घायल एक युवक की इलाज के दौरान हुई थी मृत्यु
IMG 20191120 WA0011 - मारपीट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये जेल✍नितेश सिंह रुदौली, अयोध्या
  • कोतवाली रूदौली के अंतर्गत ग्राम मुस्काबाद मजरे हलीम नगर में बीते शनिवार को हुई मारपीट के मामले नामजद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
  • सीओ रूदौली डाक्टर धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि ग्राम मुस्काबाद में गत 16 नवम्बर को मारपीट हुई थी जिसके बाद मारपीट में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी।
  • इस मामले में नामजद हीरालाल,जगराम पुत्र गण वन्तीलाल तथा राम कैलाश पुत्र जगराम को कोतवाल विश्नाथ यादव,चौकी इंचार्ज सुधाकर यादव,उप निरीक्षक निर्मल सिंह,उप निरीक्षक सिराजुद्दीन खान,सिपाही ओम प्रकाश ने शुजागंज मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तीन अदद लाठी तथा एक अदद डण्डा बरामद किया है।
  • सी ओ डाक्टर धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि तीनों आरोपियों को धारा 147,308,304,323,504,506 के तहत जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *