मारपीट के मामले में तीन नामजद।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत निवासी रंजना शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बिलारी तिराहे पर गांव के ही लल्लू गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, राजवहादुर गुप्ता ने उनके पति घनश्याम शर्मा पर जानलेवा हमला किया। हमले से उनके पति की आंख और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें घायलावस्था में सीएचसी ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया कि तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच की जा रही है।