मारपीट के मामले दो दोषियों को सजा।
अंबेडकरनगर।
अंबेडकरनगर जिले के थाना बसखारी क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान जनपद बस्ती के थाना कलवारी के चनगइया गांव के रामफल यादव को गिरफ्तार किया गया था। इसके पास से असलहा बरामद हुआ था। इस मामले में न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दोषी को जेल में बिताए गए समय के साथ तीन हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है।
वहीं थाना राजे सुल्तानपुर में वर्ष 2015 में हुई मारपीट के मामले में न्यायालय एसडीएफटीसी/ एसीजेएम ने दोषी झीना उर्फ झिनक निवासी तेंदुआई को 2500 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया। इसी थाना क्षेत्र के सुरेंद्र यादव निवासी सराय हंकार पर मारपीट के मामले में 1500 रुपये का अदालत से अर्थदंड लगाया गया।