IMG 20240314 214405 764 - मारपीट की आरोपी शिक्षिका को बीएसए ने किया निलंबित।

मारपीट की आरोपी शिक्षिका को बीएसए ने किया निलंबित।

रुदौली-अयोध्या

मारपीट की आरोपी शिक्षिका को बीएसए ने किया निलंबित।

IMG 20240314 214405 764 - मारपीट की आरोपी शिक्षिका को बीएसए ने किया निलंबित।

रुदौली_अयोध्या।

अयोध्या जिले के शिक्षा क्षेत्र मवई के प्राथमिक विद्यालय पूरे शाह लाल में मारपीट की आरोपी शिक्षिका को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। आपको बता दें कि परीक्षा को लेकर एक शिक्षिका ने दूसरी शिक्षिका की पिटाई कर दी थी। मामले में पीड़ित शिक्षिका जसविंदर कौर ने पटरंगा थाने में तहरीर देकर शिक्षिका मुक्ति सिन्हा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद विभागीय जांच हुई, जिसमें दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए बीएसए संतोष कुमार राय ने आरोपी शिक्षिका के निलंबन का आदेश जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *