मानक के विरुद्ध नाला निर्माण होने से वार्ड वासियो में आक्रोश

रुदौली - अयोध्या

IMG 20190629 WA0007 - मानक के विरुद्ध नाला निर्माण होने से वार्ड वासियो में आक्रोश

नितेश सिंह ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या

रुदौली/अयोध्या

  • नगर पालिका रुदौली के वार्ड काशीपुर में 14 वे वित्त से पीली ईट से बन रहे नाले में हो रही अनियमित्ताओ को लेकर वार्ड वासियो ने प्रदर्शन किया।
  • जानकारी के अनुसार नगर के काशीपुर मीरापुर मार्ग के किनारे 14 वे वित्त की 24 लाख की धनराशि से नाला निर्माण किया जा रहा है।नाला निर्माण में स्टीमेट से हटकर मानक के विरुद्ध कार्य कराये जाने से आक्रोशित वार्ड वासियो ने शनिवार को सभासद् प्रतिनिधि सुरेश धानुक के साथ शिव नारायण,पवन यादव,प्रदीप मिश्र,गिरजा शंकर मिश्र,नन्हा लोधी सहित काफी संख्या में वार्ड वासी पहुच कर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
  • वार्ड वासियो ने बतया कि काशीपुर मीरापुर मार्ग पर निर्माणाधीन नाला में पीला ईटा लगया जा रहा।बेस में खडंजा नही लगया गया है।नाला में अद्धा ईंट लगाई गई जा रही।पीले ईट की बजरी कही कही डाली जा रही है कही कही पर अद्धा ईट से दीवाल चुनाई की जा रही है।
  • उसी बजरी पर नाला पीले ईट से बनाया जा रहा है।1:4 सीमेंट मोरंग के स्थान पर 1 सीमेंट 6 बालू 1 मोरंग से नाला बनाया जा रहा है।1मीटर 20 सेंटी मीटर नाला उचाई होनी चाहिए।जबकि 95 सेंटीमीटर की ही उचाई की दीवाल है।वार्ड वासियो में आक्रोश है।
  • ईओ रणविजय सिंह ने बताया की नाला निर्माण में अनियमितता की शिकायत मिली है।कार्य रुकवा दिया गया है।जेई से रिपोर्ट मांगी गई है।रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *