मादक पदार्थों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने शुरु किया अभियान – पुलिस ने 48 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार |
बीकापुर अयोध्या :- कोतवाली पुलिस द्वारा रविवार सुबह एक ही गांव के निवासी दो आरोपियों के पास से स्मैक बरामद करके एनडीपीएस में चालान किया गया है।
मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक दिवाकर कुमार द्वारा पुलिस टीम के साथ नगर पंचायत क्षेत्र के रामपुर परेई निवासी भास्कर मिश्रा को कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की तलाशी लेने पर 26 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है। जबकि किसी गांव के निवासी भरत राम मिश्रा को पुलिस टीम द्वारा मलेथू कनक हाल्ट रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार करके आरोपी के पास से 22 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है। प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों आरोपियों का चालान करके न्यायालय भेजा गया है।
बता दें कि पिछले 2 वर्षों से बीकापुर मलेथू कनक हाल्ट रेलवे स्टेशन के आसपास गांव में तेजी के साथ मादक पदार्थों का धंधा फल-फूल रहा है। कई आरोपी गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं लेकिन जेल से बाहर आने के बाद फिर कारोबार शुरू कर देते हैं नशे की गिरफ्त में आने से छात्र युवा और किशोर बर्बाद हो रहे हैं। क्षेत्र के जागरूक लोगों द्वारा नशे का सामान उपलब्ध कराने वाले सौदागरों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।