माता-पिता और आंटी की मौत, कार चला रहे बेटे की हालत गंभीर।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर कार चालक बेटे को झपकी आने से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कूरेभार थाने के सेउर के पास शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में माता-पिता और पड़ोस की आंटी की मौत हो गई, जबकि चालक बेटे की हालत गंभीर है। परिजनों को सूचना देते हुए पुलिस कार्रवाई में जुटी है। हरियाणा प्रांत के फरीदाबाद से विकास गुप्ता (32) अपने पिता रामचंद्र गुप्ता (55), माता माया देवी (52) और वहीं पड़ोस की ही आंटी चिंता देवी (55) पत्नी श्याम बिहारी यादव को लेकर आई-10 कार से आरा, पटना (बिहार) पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते जा रहे थे।
सुलतानपुर जिले से होकर गुजरी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कूरेभार थाना क्षेत्र के सेउर के पास विकास को नींद आ गई और बेकाबू होकर कार डिवाइडर से जा टकरा गई। हादसे में कार की परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची यूपीडी राहत बचाव टीम कूरेभार एसओ अनिल कुमार मिश्रा के साथ चारों को कार से निकलवाकर जिला मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर भेजा। जहां पर रामचंद्र, माया देवी व चिंता देवी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि, गंभीर रूप से घायल विकास का इलाज चल रहा है।
मेडिकल कॉलेज पहुंचे एसओ कूरेभार अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों परिवार के लोगों को सूचना दी गई। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। हादसा इतना भीषण था कि दो जेसीबी व कटर की मदद से विकास को बाहर निकाला जा सका। तीनों शवों को मर्च्युरी में रखवा दिया गया है। आनंद ने बताया कि सभी फरीदाबाद में रहते हैं। उनकी सास चिंता देवी का मूल निवास देवरिया है। चारों लोग बिहार किसी की शादी में जा रहे थे। बिहार, देवरिया और फरीदाबाद से लोग आ रहे हैं।