माघ पूर्णिमा पर श्री अयोध्या न्यास द्वारा संचालित भंडारे में रही भारी भीड़।
अयोध्या।
श्री अयोध्या न्यास द्वारा संचालित वृहद भण्डारे के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। बुधवार को माघ पूर्णिमा पर अयोध्या में श्रद्धालु का जनसैलाब आस्था की डुबकी लगाने अयोध्या पहुंच रहा है। सिविल लाइन भाजपा कार्यालय पर श्रद्धालुओं की भोजन, विश्राम तथा अन्य व्यवस्थाओं के माध्यम से सेवा की जा रही है। रेलवे स्टेशन के निकट होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु भण्डारे स्थल पर पहुंच रहे है।
भण्डारे के व्यवस्थाओं में पचास से अधिक भाजपा कार्यकताओं को जिम्मेदारियां दी गई हैं। भण्डारा प्रात 11 बजे से रात दो बजे तक अनवरत चल रहा है। श्रद्धालुओं के रूकने के लिए बने विश्राम स्थल पर बड़ी संख्या में लोग विश्राम के उपरांत अयोध्या की ओर प्रस्थान कर रहे है। भण्डारा स्थल पर मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था की गई है। पेय जल तथा अन्य व्यवस्थाएं अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं का दी जा रही है।