मां-बेटे की पिटाई के आरोप में चार नामजद।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में मामूली विवाद में मां-बेटे की पिटाई करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। क्षेत्र के ढेसरा पत्थरकट चौराहा खजुरहट निवासी सावित्री देवी का आरोप है कि बुधवार की सुबह करीब 08:30 बजे विपक्षी अपने खेत से घास-फूस काटकर उनके खेत मे फेंक रहें थे। उनके पुत्र ने मना किया, तो उन्होंने उनके पुत्र की पिटाई कर दी। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर वह दौड़ीं तो आरोपियों ने उन्हें भी मारा-पीटा।
कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया कि मारपीट में जख्मी मां-बेटे का मेडिकल परीक्षण करवाकर आरोपी गोविंद, कल्लू, प्रदीप और कालिका की पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।