मां ने की अपनी 9 वर्षीय बेटी की गला काटकर की हत्या।
सुल्तानपुर ।
मां ने की 9 वर्षीय बेटी परिधि पांडे की गला काटकर की हत्या। मृतका के गले पर गले पर चाकू और ब्लेड के निशान। घटना को अंजाम देकर कलयुगी मां हुई थी फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार। चांदा कोतवाली के कोइरीपुर नगर पंचायत की भोर की घटना। लंभुआ सीएचसी से सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाते समय एंबुलेंस में बेटी की मौत। कोतवाल श्रीनिवास पांडेय बोले, हत्यारोपी मां गिरफ्तार, मां बताई जा रही मंदबुद्धि। एसपी सोमेन वर्मा घटनास्थल की तरफ रवाना, बोले की जा रही मामले की जांच पड़ताल।