महिला सिपाही के हमलावर के सुराग पर एक लाख इनाम।
लखनऊ।
अयोध्या सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही को हमला कर लहूलुहान करने वाले आरोपितों का सुराग देने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपये इनाम दिया जायेगा। उसका नाम-पता दोनों को गोपनीय रखा जायेगा।
स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार सूचना देने वाले को यह पुरस्कार देंगे। यह घटना 30 अगस्त को हुई थी। विवेचक ने पीड़िता के कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान करा दिये हैं। आरोपितों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। इन नंबरों में संपर्क कर सकते हैं।
एएसपी-9454401210, डिप्टी एसपी-9454401828,