315017172 563027479162757 4712684430212594914 n - महिला ने मारपीट और धमकी देने का लगाया गंभीर आरोप

महिला ने मारपीट और धमकी देने का लगाया गंभीर आरोप

बीकापुर - अयोध्या

महिला ने मारपीट और धमकी देने का लगाया गंभीर आरोप

315017172 563027479162757 4712684430212594914 n - महिला ने मारपीट और धमकी देने का लगाया गंभीर आरोप

बीकापुर_अयोध्या|

बीकापुर सर्किल के हैदरगंज थाना क्षेत्र में रंडौली पश्चिम पाली के हरि का पुरवा निवासिनी सुशमता निषाद व शीला देवी निषाद दो महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या को गांव के ही दबंग और हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ मारपीट एवं घर से न निकलने की की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है एवं स्थानीय एक हल्का दरोगा व हलके के दो सिपाही के सह पर 9 नवंबर को 4:00 तीन अन्य व्यक्तियों के साथ बहू बेटियों को भद्दी भद्दी गालियां देने का आरोप लगाया है।
अपनी दुर्दशा बताते हुए, शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपियों द्वारा मेरे दरवाजे पर आकर के लाठी-डंडों से लैस होकर दरवाजा खिड़की तोड़ते हैं और घर से नहीं निकलने दे रहे हैं।
शिकायतकर्ता ने मदद के लिए डायल 112 पर कॉल किया पुलिस आने पर लोग भाग निकलते हैं।
थाना प्रभारी अशोक कुमार यादव ने बताया कि शिकायत मिली है,जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *