new project 2022 11 08t153524362 1667902059 - महिला जिला अस्पताल बना दलालों का अड्डा,जांच के नाम पर घूस लेते कर्मचारी का वीडियो हुआ वायरल

महिला जिला अस्पताल बना दलालों का अड्डा,जांच के नाम पर घूस लेते कर्मचारी का वीडियो हुआ वायरल

अयोध्या उत्तर प्रदेश

महिला जिला अस्पताल बना दलालों का अड्डा,जांच के नाम पर घूस लेते कर्मचारी का वीडियो हुआ वायरल|

new project 2022 11 08t153524362 1667902059 - महिला जिला अस्पताल बना दलालों का अड्डा,जांच के नाम पर घूस लेते कर्मचारी का वीडियो हुआ वायरल

अयोध्या|

अयोध्या जिला महिला अस्पताल दलालों का अड्डा बन गया है। यहां जांच के नाम पर तीमारदारों से मनमानी रुपये लिए जा रहे है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इन दलालों को अस्पताल के स्टाफ का सह भी मिल रहा है। वहीं अस्पताल प्रशासन इन सबसे अनजान होने का दावा कर रहा है।
बस्ती के खुशहालगंज दुबौलिया बाजार निवासी सतेंद्र सिंह मंगलवार को पत्नी को लेकर जिला महिला अस्पताल जांच कराने के लिए आए। डॉक्टर ने प्रेगनेंसी की जांच अस्पताल से कराने के लिए कहा, जिसके बाद सतेंद्र सिंह जांच कराने के लिए अस्पताल स्थित जांच केंद्र पहुंचे । लेकिन वहां ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मचारी ने जांच करने से मना कर दिया। उसने कहा की अस्पताल के अंदर कोई जांच नहीं होती है। सतेंद्र ने बताया कि अस्पताल दोबारा न आना पड़े इसके लिए बात कर रहे थे तभी उनके पास एक्स-रे टेक्नीशियन अभिषेक पाठक पहुंचे। उन्होंने 200 रुपए में जांच करवाने के लिए कहा । दो सौ रुपये देने के बाद अस्पताल के अंदर से कुछ देर में सभी जांच हो गई। और सभी का रिपोर्ट भी मिल गया।
सतेंद्र मीडिया से बात करते हुए कहा कि अस्पताल में जो सुविधाएं सरकार की ओर से फ्री है। उसके लिए यहां मरीजों और उनके परिजनों से पैसे लिए जा रहे है। उन्होंने दावा किया कि इसमें स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी और अधिकारी मिले हुए है। जिसके सह पर ही ये लोग यहां दलाली कर रहे है।
महिला जिला अस्पताल प्रभारी डॉ आरपी वर्मा ने बताया कि वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल अभी तक मामले में किसी व्यक्ति द्वारा शिकायत नहीं की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *