महिला की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।
बीकापुर_अयोध्या।
कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर गांव में रविवार की देर शाम करीब 55 वर्षीय महिला शुकना देवी शिवनारायन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा पंचनामा करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पति द्वारा सोमवार को 2 लोगों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है। आरोप है कि खेत में लगाए गए तार के करंट की चपेट में आने से उनकी पत्नी सुकना देवी की मौत हुई है। प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है।