IMG 20230716 173125 120 - महिला और बेटियों को लाठी-डंडों से पीटा, मुकदमा हुआ दर्ज।

महिला और बेटियों को लाठी-डंडों से पीटा, मुकदमा हुआ दर्ज।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

महिला और बेटियों को लाठी-डंडों से पीटा, मुकदमा हुआ दर्ज।

IMG 20230716 173125 120 - महिला और बेटियों को लाठी-डंडों से पीटा, मुकदमा हुआ दर्ज।

अयोध्या।

अयोध्या जिले इनायतनगर थाना अंतर्गत पूरे गौरी शंकर पांडे का पुरवा निवासिनी मां बेटी निलेश पांडेय पत्नी दिनेश कुमार पांडेय ने शनिवार की देर शाम आसपास जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 11/07/2023 समय 2 बजे पार्थिनी की बड़ी बेटी अपने घर के पास अपनी छोटी बहन को शौच करा रही थी। तभी सत्यम पुत्र विनोद उर्फ ऊदल ने मेरी बेटी जिसकी 15 वर्ष है उसको गाली देते हुए अचानक मारने लगे, वीडियो में दबंग महिलाओं से मारपीट करते नजर आ रहे है। महिलाओं से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है।

IMG 20230716 173104 941 - महिला और बेटियों को लाठी-डंडों से पीटा, मुकदमा हुआ दर्ज।

पीड़िता ने बताया कि जब मैं आवाज सुनकर बचाने के लिये दौड़ी तब तक विपक्षी के घर की महिलाये एवं परिवार के अन्य सदस्य मुझे एवं मेरी को मिलकर दोबारा मारने लगे प्रार्थिनी किसी तरह से भाग कर जान बचायी।

इस मामले में इनायत नगर थाने में मारपीट गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज हुआ है और इनायतनगर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *