महिला अस्पताल में दलाल हावी, लापरवाही के चलते मरीज परेशान।
अयोध्या।
अयोध्या का जिला महिला में जिम्मेदारी की बड़ी उदासीनता सामने आ रही है। डॉक्टर से लेकर कर्मचारी तक हर किसी की मनमानी चल रही है। जिसका फायदा दलाल उठा रहे हैं। यही कारण है कि यह अस्पताल अब दलालों का अड्डा बन गया है। कई मामले आ जाने के बाद भी जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी खामोश है। ऐसे में अब विभाग पर भी सवाल उठने लगा है।
ओपीडी से लेकर वार्ड तक विभिन्न नर्सिंग होम से जुड़े दलाल घूमते नजर आ रहे है। जो भोले -भाले मरीजों को बेहतर व सस्ते इलाज का झांसा देकर संबंधित नर्सिंग होम तक पहुंचाते हैं। पूर्व के कई मामलों में महिला अस्पताल से ही मरीजों के निजी नर्सिंग होम में पहुंचने की पुष्टि हुई है। इसके बाद भी दलाली प्रथा पर अंकुश लगाने के लिए ठोस पहल नहीं हो रही है।
जिला महिला अस्पताल की ओपीडी से लेकर वार्डों तक फैले दलालों के मकड़जाल में फंसकर आए दिन भोले – भाले मरीजों का शोषण हो रहा है। धन के साथ-साथ उन्हें जनहानि भी उठाना पड़ रहा है।