महिला अस्पताल की लैब में टेक्नीशियनों में हुई मारपीट।
अयोध्या।
अयोध्या जिला महिला अस्पताल की पैथोलॉजी में तैनात लैब टेक्नीशियन शीतला बिहारी व विजयानंद तिवारी के बीच बुधवार की देर शाम किसी बात पर विवाद हो गया। थोड़ी देर में ही गाली-गलौज के साथ मारपीट होने लगी।स्थानीय कर्मचारियों व तीमारदारों ने बीच-बचाव कराया। इस दौरान काफी देर तक अस्पताल परिसर में अराजकता का माहौल रहा। गुरुवार को शीतला बिहारी ने सीएमएस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
उनका आरोप है कि विजयानंद जातिसूचक शब्दों के साथ गाली-गलौज की। विरोध करने पर बेल्ट से पीटा, जिससे उन्हें काफी चोटें आई हैं।
अयोध्या महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरपी वर्मा ने बताया कि एक पक्ष से शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है। अधीक्षक डॉ. आशाराम को जांच करके आख्या भेजने का निर्देश दिया गया है। सीएमएस का कहना है कि विजयानंद तिवारी को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।