✍नितेश सिंह, अयोध्या
महाराष्ट के पालघर में एक संत की अंत्येष्टि में सम्मिलित होने जा रहे जूना अखाड़ा के दो साधुओं पूज्यपाद कल्पवृक्ष गिरि जी महाराज व पूज्यपाद सुशील गिरी जी महाराज सहित उनके चालक की भीड़ द्वारा की गई निर्मम हत्या बहुत ही निंदनीय है।पुलिस की उपस्थिति में जिस तरह से भीड़ द्वारा पीट-पीट कर निर्दोष साधुओं को मारा गया उससे प्रतीत होता है ये कोई साजिश भी हो सकती है।यह बातें युवा भाजपा नेता आशीष शर्मा ने कही।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट की उद्धव सरकार को इस घटना को पूरी गम्भीरता से लेना चाहिए और दोषियों के विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्यवाही करनी चाहिए। उद्धव सरकार को इस घटना के बाद ये सिद्ध करना होगा कि वो हिंदुत्ववादी है जिसमे असफल होने पर ये प्रकट होगा कि वह केवल सत्ता के लिए हिंदुत्वादी विचारधारा का स्वांग करते हैं। अगर महाराष्ट सरकार इस घटना के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के बजाय राजनीति करेगी तो उसे पूरे भारत के संत समाज व हिन्दू जनमानस के आक्रोश का सामना करना होगा।