25 01 2024 untitled design 80 23637750 - महाराष्ट्र के भक्तों ने श्रीरामलला को भेंट की 80Kg की स्वर्ण जड़ित तलवार, 7 फीट से अधिक है लंबाई।

महाराष्ट्र के भक्तों ने श्रीरामलला को भेंट की 80Kg की स्वर्ण जड़ित तलवार, 7 फीट से अधिक है लंबाई।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
महाराष्ट्र के भक्तों ने श्रीरामलला को भेंट की 80Kg की स्वर्ण जड़ित तलवार, 7 फीट से अधिक है लंबाई।
25 01 2024 untitled design 80 23637750 - महाराष्ट्र के भक्तों ने श्रीरामलला को भेंट की 80Kg की स्वर्ण जड़ित तलवार, 7 फीट से अधिक है लंबाई।
अयोध्या। 
अयोध्या श्रीराम नगरी श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में श्रीराममंदिर का विधिवत उद्घाटन हो गया, लंबे इंतजार के बाद राम भक्तों की मनोकामना पूरी हुई है, श्रीरामलला मंदिर के गर्भगृह में विराजित हो गए हैं, 23 जनवरी 2024 से भगवान राम का दरबार भक्तों के लिए खोल दिया गया है,राम भक्त बड़ी संख्या में रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं, भव्य मंदिर में विराजे रामलला की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु आतुर हैं, इसी के साथ भगवान राम को सौंपने के लिए विभिन्न जगहों से चढ़ावा आने का सिलसिला जारी है।
राम भक्त हैसियत के अनुसार दान भेंट कर श्रद्धा प्रकट कर रहे हैं, श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भी उपहार अयोध्या भेजे गए हैं,अब महाराष्ट्र से 80 किलो की सोना जड़ित तलवार रामलला के लिए अयोध्या भेजी गई है, सोना जड़ित तलवार को निलेश अरुण सकट ने बनाया है, उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से फैसला आने के बाद रामलला को एक तलवार बनाकर भेंट करने का संकल्प लिया था,आज संकल्प पूरा हुआ है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को तलवार सौंप दी गई है।
निलेश अरुण ने बताया कि सोने की तलवार 7 फीट 3 इंच लंबी और वजन 80 किलो है,तलवार भेंट करने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम विष्णु के अवतार थे, इसलिए तलवार भगवान विष्णु जी समर्पित किया हुआ है,तलवार में दशा अवतार, गदा, चक्र, शंख बनाया हुआ है,महाराष्ट्र से आए भक्तों ने श्रीरामलला के चरणों में तलवार को भेंट कर काफी खुशी जताई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *