महाकुंभ तीर्थयात्रियों के बन रहे भोजन में पुलिस ने डाली मिट्टी।
प्रयागराज।
प्रयागराज के महाकुंभ में फंसे लोगों के लिए खाने के लिए कुछ लोग खाना बना रहे थे। तभी एक पुलिस इंस्पेक्टर ने बन रहे खाना में मिट्टी डाल दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र में पुलिस इंस्पेक्टर ब्रजेश तिवारी ने श्रद्धालुओं के लिए बन रहे भोजन पर बालू डाल कर खराब कर दिया है।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग महाकुंभ में फंसे लोगों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे है उनके सद्प्रयासों के ऊपर राजनीतिक विद्वेषवश मिट्टी डाल दी जा रही है।
यह वीडियो प्रयागराज के सोरांव इलाके का है। वीडियो में दिख रहा है कि फाफामऊ-सोरांव सीमा पर मलाक चतुरी गांव में सड़क के किनारे पटरी पर तीन बड़े-बड़े भगोनों में खाना बनाया जा रहा है। इसी दौरान एक पुलिस वाला एक बर्तन में जमीन से मिट्टी उठाता है और श्रद्धालुओं के लिए बन रहे भोजन में डाल देता है। दरअसल महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर बुधवार को भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई थी। इसमें कुचलने के कारण तीस लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद से सतर्कता बरतते हुए प्रयागराज आ रहे वाहनों को रास्तों में रोका जा रहा है। लोग घंटों-घंटों अपने वाहनों में ही बैठे रह रहे हैं। कुछ लोग पैदल भी निकल जा रहे हैं। इन्हीं लोगों के लिए कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं ने रास्ते-रास्ते में भोजना पानी आदि का प्रबंध किया है।
नोट:- आनलाइन समाचार अयोध्या इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।