1703696576602 - महराजगंज जिले में निर्माणाधीन मैरेज हॉल की छत ढहने से दो की मौत।

महराजगंज जिले में निर्माणाधीन मैरेज हॉल की छत ढहने से दो की मौत।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
महराजगंज जिले में निर्माणाधीन मैरेज हॉल की छत ढहने से दो की मौत, पांच गंभीर।

1703696576602 - महराजगंज जिले में निर्माणाधीन मैरेज हॉल की छत ढहने से दो की मौत।

महराजगंज।

महाराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के रूद्रपुर शिवनाथ में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एक निर्माणाधीन मैरेज हाल का छत लगाने के दौरान शटरिंग सहित छत का पूरा मलबा अचानक नीचे गिर गया। इसके नीचे दबने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें काफी मशक्कत के बाद जेसीबी व कटर से मलबे को काटकर निकालते हुए सीएचसी लक्ष्मीपुर पहुंचाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं एक मजदूर को मामूली चोट लगने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बचाव और राहत कार्य में तेजी, घायलों के समुचित इलाज और मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार को साढ़े तीन बजे के करीब मैरेज हॉल का छत लग रहा था। इसमें मौजूद कुछ मजदूर नीचे से थोक लगा रहे थे कि इसी बीच अचानक गिट्टी व मसाले की पहली खेप छत पर पड़ते ही छत एक तरफ से नीचे की ओर गिरने लगी। छत के ऊपर और नीचे मौजूद मजदूर कुछ समझ पाते कि तब तक छत व दीवाल सहित पूरा मलबा भरभरा कर नीचे गिर पड़ा। छत पर मौजूद राजगीर मिस्त्री व मजदूर भी छत के मलबे के नीचे गिरकर दब गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के आला अधिकारियों ने जेसीबी और कटर के जरिए मलबे के नीचे दबे मजदूरों को निकाले जाने का प्रयास शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद आठ लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया। घायलों में से पिपरा परसौनी निवासी 21 वर्षीय यश कुमार व बेलवा खुर्द निवासी 25 वर्षीय नीरज की मौत हो गई। सीएचसी पहुंचते ही डॉक्टरों ने इन दोनों को मृत घोषित कर दिया।

मौके पर डीएम अनुनय झा, एसपी सोमेन्द्र मीना ने पहुंचकर रेस्क्यू की मानिटिरंग शुरू कर दी। नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे थे। एसडीआरएफ की टीम बुला ली गई है। आसपास के लोगों के अनुसार एक शख्स के लापता होने की आशंका है। देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। गंभीर रूप से घायल मजदूर संतोष पासवान (38) निवासी रुद्रपुर शिवनाथ,सूर्यमन (60) निवासी रुद्रपुर शिवनाथ,गौतम (18) निवासी रुद्रपुर शिवनाथ,रविन्द्र (25) निवासी पिपरा सोहट,अजय गिरि (30) निवासी गुर्चिहा

सीएम ने घटना का संज्ञान लिया हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे डीएम अनुनय झा ने मातहतों को बचाव व राहत कार्य में तेजी का निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बचाव में तेजी लाने, घायलों को समुचित इलाज व मृतक परिवारों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *