images 48 - महंत राजूदास ने हाथ जोड़कर मांगी माफी,महिलाओं पर अभद्र बयान, लटक रही है एफआईआर की तलवार

महंत राजूदास ने हाथ जोड़कर मांगी माफी,महिलाओं पर अभद्र बयान, लटक रही है एफआईआर की तलवार

अयोध्या उत्तर प्रदेश
महंत राजूदास ने हाथ जोड़कर मांगी माफी,महिलाओं पर अभद्र बयान, लटक रही है एफआईआर की तलवार।

images 48 - महंत राजूदास ने हाथ जोड़कर मांगी माफी,महिलाओं पर अभद्र बयान, लटक रही है एफआईआर की तलवार

अयोध्या।

अयोध्या अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले हनुमानगढ़ी के पुजारी महंत राजूदास इस बार बुरे फंस गए हैं। शनिवार को उनका एक वायरल वीडियो में महिलाओं को लेकर दिए गए बयान पर रविवार को उन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांगी है। उनका कहना है कि वायरल वीडियो को एडिट किया गया है और उनके खिलाफ कुचक्र रचा जा रहा है। वहीं अब उनके ऊपर एफआईआर की तलवार भी लटकी है। इसके लिए समाजवादी पार्टी की ओर से पुलिस को अलग-अलग दो तहरीर दी जा चुकी है। राजूदास ने मातृशक्ति से यह माफी रविवार को एक और वीडियो जारी कर मांगी है। उन्होंने कहा है महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी का वीडियो एडिट किया गया है, फिर भी यदि महिलाओं, बहनों को ठेस पहुंची है तो वह हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि जो सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं वह उनके खिलाफ बोल रहे हैं, कहा कि किसी और धर्म के बारे में कोई बोल कर दिखाए तो क्या होता है सब जानते हैं। दम हो तो बोल कर दिखा दीजिए।

महंत राजूदास ने यही प्रश्न उठाया कि जिन्होंने रामचरित मानस को फाड़ा, अपमान किया वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि वह महिलाओं के लिए लड़ते हैं, बोले मुझे लगता है वीडियो एडिट किया गया है फिर भी मैं मातृशक्ति, नारी समाज व बहनों से क्षमा मांगता हूं। वहीं समाजवादी पार्टी ने केस दर्ज करने के लिए दबाव बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *