महंत राजूदास के बयान को लेकर भड़की महिला सभा, थाने में दी तहरीर।
अयोध्या।
अयोध्या हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजूदास को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिनों पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर दिए गए बयान के बाद शनिवार को उनका एक और बयान वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में महंत राजूदास की टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी की महिला सभा महानगर कमेटी ने तीखा आक्रोश जताया है। महिला सभा की पदाधिकारी और कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और कुछ देर धरना दे एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी।
समाजवादी पार्टी अपने कार्यालय पर एकत्र होकर नारेबाजी करतीं हुई कोतवाली पहुंची महिला सभा की पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मुख्य प्रवेश द्वार के समक्ष कुछ देर धरना देते हुए नारेबाजी की।
सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह ने वार्ता के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। महिला सभा की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि कथित महंत का यह बयान नारी समाज का घोर अपमान और संत आचरण के विपरीत है। कहा गया है यह समाज के प्रति घृणा और टकराव पैदा करने वाला है।
इस अवसर पर महिला सभा की जिला अध्यक्ष सरोज यादव, महानगर अध्यक्ष अर्पणा जायसवाल, समेत अपने तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहीं।