महंत पर जानलेवा हमला मामले में चेला गिरफ्तार, 7 लाख की सुपारी दी।
अयोध्या।
अयोध्या सुपारी देकर मुंबई के मलाड़ जिले स्थित कुरार थाना क्षेत्र के महंत माधव महाराज पर जानलेवा हमले के मामले में महंत का चेला सूर्य नारायण दास अयोध्या से गिरफ्तार कर लिया गया है। अपने साथी को 7 लाख रुपए की सुपारी देकर सूर्य नारायण दास ने अपने गुरु महंत की हत्या की साजिश रची थी। मुंबई पुलिस ने एसटीएफ के मदद से उसे वासुदेव घाट स्थित परमहंस आश्रम के पास से पकड़ा है।
कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि मुम्बई के कुरार थाने में इस घटना का मुकदमा हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में दर्ज है। महंत को चाकू मारकर उनकी हत्या का प्रयास किया गया था।
आरोपी सूर्य नारायण दास उम्र 25 साल गाजीपुर का रहने वाला है। पकड़े जाने के बाद अभियुक्त सूर्य नारायण दास को अयोध्या कोतवाली में लाया गया है। पुलिस के अनुसार ट्रांसिट रिमांड के बाद उसे मुंबई पुलिस अपने साथ ले जाएगी। दूसरी ओर घायल महंत का मुंबई में इलाज चल रहा है।