महंत परमहंस आचार्य का अनशन खत्म कराया
तपस्वी छावनी के उत्तराधिकारी महंत परमहंसाचार्य का आमरण अनशन प्रशासन ने खत्म करा दिया है। शिरोमणि अकाली दल के सांसद सिमरनजीत सिंह मान के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराए जाने के लिए परमहंसाचार्य अनशन कर रहे थे। सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने शहीद भगत सिंह को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। टिप्पणी के खिलाफ जगदगुरु परमहंसाचार्य ने कोतवाली अयोध्या में तहरीर दी थी। प्रशासन पर मुकदमा पंजीकृत करने के लिए दबाव बनाने के लिए अनशन शुरू किया था। डीएसपी अयोध्या ने जूस पिलाकर आमरण अनशन खत्म कराया।