images - मस्जिद में मिलने वाले दान के रुपए को घर ले जानें के मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

मस्जिद में मिलने वाले दान के रुपए को घर ले जानें के मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

अम्बेडकर नगर - उत्तर प्रदेश

मस्जिद में मिलने वाले दान के रुपए को घर ले जानें के मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

images - मस्जिद में मिलने वाले दान के रुपए को घर ले जानें के मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

जलालपुर अम्बेडकरनगर।

अम्बेडकरनग जिले में मस्जिद मे धर्मार्थ दान मे आने वाले पैसे को लेकर की गयी शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल शुरू कर दिया है। प्रकरण थाना कटका के भियांव गांव में स्थित जामा मस्जिद में जुमे को आये धर्मार्थ दान का पैसा गांव के ही मोहम्मद मोअज्जम के शह पर बेलाल पुत्र अख्लाक गबन की नियत से अपने घर उठा ले जाता है जबकि जामा मस्जिद भियांव की रजिस्टर्ड कमेटी का अपना बैंक खाता है और कमेटी द्वारा लगातार समझाने बुझाने पर भी यह लोग नहीं माने तब मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष ने उक्त प्रकरण की शिकायत कटका थाने में की प्रकरण की पूरी जानकारी लेने के बाद थानाध्यक्ष कटका ने मोहम्मद मोअज्जम व बेलाल के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों का आरोप है कि यह लोग दबंग सरहंग प्रवृत्ति के लोग हैं जो लगातार मस्जिद के पैसों को हड़पना चाहते हैं जिसके सम्बन्ध मे प्रशासन से गुहार लगाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *