FB IMG 1743616078078 - मसौधा की केएम शुगर मिल में हुआ एक और हादसा, लोहे की शीट के नीचे दब कर मिल कर्मी की मौत।

मसौधा की केएम शुगर मिल में हुआ एक और हादसा, लोहे की शीट के नीचे दब कर मिल कर्मी की मौत।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

मसौधा की केएम शुगर मिल में हुआ एक और हादसा, लोहे की शीट के नीचे दब कर मिल कर्मी की मौत।

FB IMG 1743616078078 - मसौधा की केएम शुगर मिल में हुआ एक और हादसा, लोहे की शीट के नीचे दब कर मिल कर्मी की मौत।

अयोध्या।

अयोध्या जिले के थाना पूराकलंदर क्षेत्र के मसौधा चीनी मिल में मंगलवार दोपहर में फिर एक हादसा हुआ। एक कर्मचारी के सीने पर लोहे की शीट गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें मेडिकल कॉलेज दर्शननगर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

क्षेत्र के बरवा निवासी अजय कुमार (38) वर्ष केएम शुगर मिल मोतीनगर में नौकरी करते थे। मंगलवार की दोपहर में ब्लॉकचेन से लोहे की शीट उतारी जा रही थी। इस बीच अचानक भारी भरकम लोहे की शीट उनके सीने पर गिर गई, जिसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए। युवक के मौत की खबर से क्षेत्र में मातम छा गया। भारी संख्या में ग्रामीण दर्शननगर मेडिकल कॉलेज पहुंचे और सड़क जाम करने की चेतावनी दी।

मौके पर सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी और एसडीम सदर विकास दुबे पहुंचे और परिजन व ग्रामीणों को समझा-बुझाया। सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार की ओर से तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

चीनी मिल के महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन विवेकानंद मिश्रा ने बताया कि पीड़ित परिवार को त्वरित आर्थिक सहायता दी गई है। क्षतिपूर्ति के रूप में लगभग 12 लाख रुपये की मदद व मृतक की पत्नी को पीएफ से पेंशन दी जाएगी। घटना की जांच कराए जाने के संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *