मवई ब्लॉक क्षेत्र के राजपूत क्रिकेट स्टेडियम में शुरू टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने किया उद्घाटन

मवई - अयोध्या

IMG 20200113 WA0004 - मवई ब्लॉक क्षेत्र के राजपूत क्रिकेट स्टेडियम में शुरू टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने किया उद्घाटन✍नितेश सिंह मवई,अयोध्या

  • विकास खंड मवई अन्तर्गत विहारा गांव में स्थित राजपूत क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को टूर्नामेंट का शुभारंभ मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए किया।
  • इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल युवाओं के सर्वागींण विकास में सहायक है।इससे मनुष्य जहां स्वस्थ रहता है वही स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास भी होता है।श्री तिवारी ने युवाओं का आभार करते हुए कहा कि इस तरह के खेलों का आयोजन करते रहना चाहिये और तहसील प्रशासन व जिला प्रशासन को चाहिये कि ग्राम सभा मे खेलकूद के लिए सुरक्षित जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराए और मवई व रुदौली विकास खंड में स्टेडियम का निर्माण कराए जिससे युवाओं की प्रतिभा जिले व प्रदेश में अपनी छाप छोड़ सके।
  • क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच जय अबला महाविद्यालय व सैदपुर स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया।उद्घाटन मैच में जय अबला महाविद्यालय के कैप्टन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और महज तीन विकेट खोकर पूरे दस ओवर में 105 रन बनाया।
  • इसमें सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान उतरे दुर्गेश की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने गेंदबाद व खिलाडियों को पस्त करते हुए महज तेरह गेंदों में 31 रन बटोर लिया।जय अबला महाविद्यालय की टीम से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए सैदपुर स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी नौ ओवर एक गेंद पर ऑल आउट होकर महज 95 रन बनाकर उद्घाटन मैच हार गया।
  • ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने इस टूर्नामेंट आयोजक कमेटी को प्रोत्साहन राशि के रूप में 51 सौ रुपये का सहयोग राशि देते हुए विजयी टीम को बधाई दी। इस टूर्नामेंट के आयोजक राहुल सिंह ने बताया टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें प्रतिभाग करेंगी। जिसका फाइनल मैच 20 जनवरी को खेला जाएगा।
  • इस मौके पर पूर्व प्रधान बलवंत सिंह, प्रधान ललित कुमार,  विजय मिश्र, दीपक शुक्ल, प्रवेश पांडेय, अजय शुक्ल, शकील अहमद, सत्तार अली, इंद्र बहादुर सिंह आदि सहित दर्जनो लोगों ने उद्घाटन मैच का आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *