मोहम्मद आलम ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
- रूदौली सर्किल की मवई पुलिस ने नकदी व् जेवर के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है पकड़े गये दोनों अभियुक्त चोरी की कई घटनाओं में वांछित थे और चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।पुलिस काफी सरगर्मी से इनकी तलाश कर रही थी पकड़े गये चोरों के पास से पुलिस तीन हजार रूपये की नगदी के साथ सोने चांदी के जेवरात भी बरामद किये हैं।
पुलिस की गिरफ्त मे आये दोनों अभियुक्तों ने गत माह मवई थाना क्षेत्र के ग्राम भैसौली तथा ग्राम बड़ेला में हुई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था ग्राम भैसौली में हुई चोरी में रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मल्ला का पुरवा के बाबादीन पुत्र मोलहे के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट भी हुई थी। - इस मामले वह करीब 6 माह से फरार चल रहा था पुलिस ने बाबादीन की तलाश में कई जगह छापेमारी की लेकिन सफलता नही मिली।रविवार की रात को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि बाबादीन अपने साथी के साथ ग्राम नेवरा स्थित ईदगाह के निकट संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ा किसी का इंतजार कर रहा है।
- मुखबिर की सूचना पर मवई थाने के उपनिरीक्षक अनूप सिंह,हेड कांस्टेबल उदयभान यादव,सिपाही नरेंद्र प्रताप यादव,अशोक यादव तथा सतीश कुमार के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।
पुलिस टीम को देखकर दोनों अभियुक्त कोटवा जंगल की ओर भागने लगे लेकिन पुलिस टीम ने दौड़ाकर सिपहिया मोड़ पर दोनों चोरों को धर दबोचा। - पकड़े गये बाबादीन पुत्र मोलहे तथा भगवानदास पुत्र दुक्खू रुदौली कोतवाली के ग्राम मल्ला पुरवा के निवासी हैं।
प्रभारी निरीक्षक मवई विनोद कुमार यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने विगत दिनों ग्राम भैंसौली तथा ग्राम बड़ेला में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकारी है।दोनों अभियुक्तों के पास से तीन हजार रूपये तथा चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरात बरामद हुये हैं। - दोनों अभियुक्तों को धारा 457,380,तथा 411 के तहत जेल भेज दिया गया।