मवई क्षेत्र के नौजवानों द्वारा हाईवे चौकी पर प्रवासी मजदूरों को कराया जा रहा है जलपान।

रुदौली - अयोध्या

IMG 20200517 WA0041 - मवई क्षेत्र के नौजवानों द्वारा हाईवे चौकी पर प्रवासी मजदूरों को कराया जा रहा है जलपान।

✍नितेश सिंह, अयोध्या

  • एनएच 27 से गुजरने वाले सैकड़ों मजदूर जैसे मुंबई हरियाणा राजस्थान दिल्ली पंजाब आदि शहरों में रहकर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूर दिन प्रतिदिन काम करके अपने घर का खर्च उठाते थे। आज इस वैश्विक महामारी के चलते सबका काम ठप हो चुका है पर इससे सबसे ज्यादा तकलीफ उन लोगों को हुई है जो दूसरे शहरों में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण आदि करते थे। ऐसे कई काम है जो डेली करते थे और उन्हें उसकी मजदूरी मिलती थी।
  • इस महामारी ने सबको कमजोर कर दिया जिससे लोग अपने अपने घरों जैसे तैसे वापस जा रहे हैं। जैसे कुछ मजदूर साइकिल मोटरसाइकिल बस ट्रक आदि वाहनों से भूखे प्यासे अपने अपने घरों के लिए निकल पड़े। लोगों की जटिल समस्या को देखते हुए आज मवई क्षेत्र के नौजवानों ने पटरंगा हाईवे चौकी के समीप एक स्टॉल लगाया। तथा स्टॉल लगा कर आने जाने वाले सभी राहगीरों को रुकवा कर जलपान कराया गया जल पान में पानी की बोतलें फ्रूटी बिस्किट चिप्स फल आदि चीजों का इंतजाम किया गया था। आज लगभग 3000 यात्रियों को जलपान कराया गया जिसमें मवई क्षेत्र के नौजवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
  • मवई क्षेत्र के नौजवानों ने बताया की इस वैश्विक महामारी के चलते जो लोग परेशानी हालत में हाईवे से अपने-अपने घर के लिए गुजर रहे हैं हम उनके लिए अपनी हैसियत के मुताबिक कार्य कर रहे है और आगे भी करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *