मनरेगा घोटाला प्रकरण में रोजगार सेवक निलंबित।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के विकासखंड मसौधा क्षेत्र के मैनुउद्दीनपुर गांव में मनरेगा घोटाला प्रकरण में आरोपी ग्राम रोजगार सेवक महेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। वह ग्रामसभा से संबंधित या किसी अन्य ग्राम सभा में कोई कार्य नहीं करेंगे।
खंड विकास अधिकारी मसौधा रसेश गुप्ता ने यह आदेश जारी करते हुए कहा कि ग्राम रोजगार सेवक महेश कुमार का ग्राम पंचायत या ब्लॉक से कोई लेना देना नहीं है। ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया है कि 15 दिन के अंदर ग्राम पंचायत की बैठक करवाकर ग्राम रोजगार सेवक महेश कुमार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव की कार्रवाई करते हुए आगे की कार्रवाई करें।