अयोध्या एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने नाका स्थित नाइस फर्नीचर की दुकान से किशोर व चौक स्थित मधुर स्वीट्स की दुकान से दो नाबालिग श्रमिकों को कार्य करते पाया। तीनों किशोरो को रेस्क्यू के बाद मेडिकल कराकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। काउंसिलिंग के बाद परिवारवालों को सौंप दिया गया। नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि काउंसलर देवश्मिता दास गुप्ता की तहरीर पर दोनों दुकानों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी गई शिकायत में बाल श्रम उन्मूलन के क्षेत्र में कार्यरत एक एनजीओ की काऊंसलर देवश्मिता दास गुप्ता निवासी काशी नगर कालोनी कंचनपुर मटियारी चिनहट लखनऊ का कहना है कि बाल श्रम उन्मूलन के लिए 28 जून को एएचटीयू व श्रम विभाग के साथ अभियान चलाया गया था।
अभियान में शहर के नाका स्थिति नाइस फर्नीचर मेगा शाप पर 13 वर्षीय एक बाल श्रमिक और चौक स्थिति मधुर स्वीट्स प्रतिष्ठान पर दो बाल श्रमिक मिले थे। तीनों बालकों को मुक्त करा उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया और न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर काउसलिंग के बाद परिजनों के सिपुर्द कर दिया गया। शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने मधुर स्वीट्स और नाइस फर्नीचर के मालिक नाम पता अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।… Read More
वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक।… Read More
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार। अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना… Read More
पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन। अयोध्या। अयोध्या कश्मीर के पहलगाम… Read More
परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज। बीकापुर_अयोध्या।… Read More
कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर। बीकापुर_अयोध्या।… Read More