नितेश सिंह
रुदौली/अयोध्या।
■ रुदौली विधान सभा क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान व मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से तहसील प्रशासन रूदौली ने स्वीप क्रिकेट ट्राफी 2019 का आयोजन मंगलवार को हिन्दू इन्टर कालेज रुदौली के मैदान में किया गया है।
■ जानकारी के अनुसार मतदाता जागरूकता व आगामी चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 सुनियोजित मतदाता शिक्षा व निर्वाचन सहभागिता(स्वीप)के अन्तर्गत तहसील प्रशासन ने स्वीप क्रिकेट ट्राफी-2019 का आयोजन हिन्दू इन्टर कालेज रूदौली के मैदान में किया गया।
■ उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह व क्षेत्राधिकारी डॉ0 धर्मेंद्र यादव ने फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया।पहला मैच होप फाउंडेशन रूदौली व पुलिस बल विभाग रूदौली के मध्य हुआ। जिसमें होप फाउंडेशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 6 विकेट पर 57 रन बनाए। जिसको पुलिस बल की टीम ने 57 रन का लक्ष्य बहुत ही आसानी से मात्र 5 ओवर में बनाकर होप फाउंडेशन को 9 विकेट हरा दिया।
■ दूसरा मैच राजस्व विभाग रूदौली व गया दत्त राज नारायण इन्टर कालेज मीनापुर के मध्य हुआ। जिसमें गया दत्त राज नारायण इन्टर कालेज की टीम ने 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाए। जिसको राजस्व विभाग की टीम ने इस लक्ष्य को 6 ओवर 1 बाल में पूरा करके गया दत्त राज नारायण इन्टर कालेज शुजागंज को 10 विकेट से हरा दिया।
■ तीसरा मैच नरसिंह नारायण डिग्री कालेज व नेशनल ग्रुप रूदौली के मध्य हुआ जिसमें नरसिंह नारायण डिग्री कालेज ने पहले बल्ले बाज़ी करते हुए 8 ओवर में 7 विकेट में 90 रनो का लक्ष्य रखा।जिसे नेशनल ग्रुप रूदौली की टीम ने 6 ओवर 5 बाल में पूरा करते हुए 9 विकेट से अपनी जीत दर्ज की।खेले गए मैच में रन स्कोर के आधार पर फाइनल मैच नेशनल ग्रुप रूदौली व राजस्व विभाग की टीम के मध्य 5 ओवर का हुआ जिसमें पहले बल्ले बाज़ी करते हुए नेशनल ग्रुप रूदौली ने निर्धारित 5 ओवर में छक्कों की बौछार लगाते हुए 79 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए राजस्व विभाग की टीम ने 5 ओवर में 2 विकेट पर 66 रन ही बना पाइ।
■ उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द विजयी टीम नेशनल ग्रुप व उपविजेता टीम राजस्व विभाग की टीम को ट्राफी भेंट किया।इस दौरान आरबी सिंह व असद उस्मानी ने अपनी कमेंट्री के ज़रिये दर्शकों व अतिथियों को मतदाता जागरूकता व शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करते रहे और अपने दिलचस्प अंदाज़ में अंत तक सभी को रोके रखा।
■ मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह, सीओ रुदौली डाक्टर धर्मेन्द्र यादव, कोतवाल विश्वनाथ यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली लायन्स क्लब रूदौली के चेयरमैन डॉ0 नेहाल रज़ा, तहसीलदार शिव प्रसाद, नायब तहसीलदार पैग़ाम हैदर,बार एसोसिएशन रूदौली के अध्यक्ष इंद्रसेन मिश्रा, महामंत्री रमेश शुक्ला, अब्दुल हई खान एडवोकेट, हाजी अमानत अली, राजेश बंसल, जान मो0, राजेश गुप्ता, लेखपाल सुभाष मिश्र, शोभाराम यादव सहित तमाम अधिवक्ता, राजस्व कर्मी व् कई स्कूलों के बच्चे मौजूद रहे।
चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।… Read More
वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक।… Read More
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार। अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना… Read More
पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन। अयोध्या। अयोध्या कश्मीर के पहलगाम… Read More
परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज। बीकापुर_अयोध्या।… Read More
कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर। बीकापुर_अयोध्या।… Read More