Commissioner inspected Atal Residential School - मण्डलायुक्त ने किया अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण।

मण्डलायुक्त ने किया अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण।

रुदौली-अयोध्या
मण्डलायुक्त ने किया अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण।

Commissioner inspected Atal Residential School - मण्डलायुक्त ने किया अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण।

रूदौली_अयोध्या।

अयोध्या मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने रूदौली के अमराई गांव में बने मण्डलीय अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय में 11 सितम्बर को शैक्षिक सत्र की शुरूआत हुई है।

उन्होंने सर्वप्रथम विद्यालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। विद्यालय की फर्श आदि की साफ सफाई बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों से वार्ता कर विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।विद्यालय के क्लास रूम सहित अन्य कक्षों का घूम घूम कर निरीक्षण किया तथा विद्यालय की दीवालों के सरफेस  की फिनिसिंग बेतरतीब होने, गैलरी की लाइट एक सीधी रेखा में न होने व जगह-जगह सीलन आदि को देखकर नाराजगी व्यक्त की।

उन्होनें कहा कि परिसर की फिनिशिंग का कार्य सहित अन्य जो कमियां है उसके सम्बन्ध में सम्बंधित कार्यदायी संस्था अलग-अलग टीम लगाकर कमियों की चेक लिस्ट बनाएं और उसे किस प्रकार ठीक किया जाएगा इसकी कार्ययोजना बनाकर उसे तत्काल दुरूस्त करायें।

विद्यालय परिसर में बने बालक और बालिका छात्रावास व मेस का अवलोकन कर बच्चो के लिए बनने वाले खाने की गुणवत्ता स्वयं खाकर जांची तथा साफ सुथरा, मेनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। परिसर में बने लॉन व खेल के मैदान को व्यवस्थित ढंग से सुदृढ़ की जाय और परिसर के पास स्थित वन विभाग की भूमि की झाड़ियों को साफ सुथरा कर ऑर्नामेंटल पौधे लगाने के निर्देश प्रभागीय वनाधिकारी को दिया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त विकास आयुक्त श्री अरविंद चंद्र जैन, उपश्रमायुक्त श्रीमती प्रतिभा तिवारी,उप जिलाधिकारी रुदौली सहित कार्यदायी संस्था के अभियंतागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *