मजदूर की बीबी का फंदे से लटकता मिला शव।
अयोध्या।
अयोध्या नगर कोतवाली क्षेत्र की शक्तिनगर कॉलोनी में किराए के मकान में रह रही एक विवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। सूचना के बाद देवकाली चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और बीकापुर क्षेत्र में मजदूरी करने गए उसके पति तथा गोसाईगंज से मायके वालों को बुलाया और गुरुवार रात में ही पोस्टमार्टम करवा शव को परिजनों के हवाले कर दिया।
पुलिस के मुताबिक मजदूर की बीबी ने आत्महत्या की है और उसके दो बच्चे हैं। मिली जानकारी के अनुसार वह मूलरूप से गोसाईगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर बिसौरा का रहने वाला धीरज विश्वकर्मा यहां नगर कोतवाली के शक्ति नगर कॉलोनी में विगत 3 वर्षों से अपनी पत्नी तथा दो बच्चों पुत्री सानवी 8 वर्ष और पुत्र आर्यन 3 वर्ष के साथ किराए पर कमरा लेकर द्वितीय तल पर रहता है।
गुरुवार को वह मजदूरी के सिलसिले में बीकापुर गया था। इसी बीच उसकी पत्नी 28 वर्षीय दिव्या विश्वकर्मा ने कमरे में फांसी लगा ली। पुलिस ने फील्ड यूनिट को बुलाकर जांच कराई तथा उसके पति धीरज विश्वकर्मा और पिता रामसेवक निवासी कलंदरपुर थाना गोसाईगंज को सूचना देकर मौके पर बुलाया तथा रात में ही पोस्टमार्टम करवाया।