download 1 4 - मजदूरी नहीं मिली तो धरने पर बैठे लेबर, बकाया न मिलने पर ठप करेंगे काम।

मजदूरी नहीं मिली तो धरने पर बैठे लेबर, बकाया न मिलने पर ठप करेंगे काम।

तारुन-अयोध्या
मजदूरी नहीं मिली तो धरने पर बैठे लेबर, बकाया न मिलने पर ठप करेंगे काम।

download 1 4 - मजदूरी नहीं मिली तो धरने पर बैठे लेबर, बकाया न मिलने पर ठप करेंगे काम।

तारुन_अयोध्या।

अयोध्या जिले के तारून मनरेगा मजदूरी न मिलने से नाराज मजूदरों ने शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय पर धरना देकर विरोध जताया। मजदूरों ने समय से मजदूरी दिलाने की मांग को लेकर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। 

मनरेगा मजदूरों का आरोप है कि पहले समय पर मजदूरी मिलने से परिवार का खर्च चल जाता था। लेकिन अब प्रधान की ओर से काम तो करा लिया जाता है लेकिन मजदूरी के नाम पर प्रधान हाथ खड़ा कर देते हैं। तीन महीने से मजदूरी न मिलने के कारण आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण परिवार के भरण-पोषण में दिक्कतें आ रही हैं।

मजदूरों का कहना है कि जब तक बकाया मजदूरी नहीं मिल जाती है तब तक वह मनरेगा कार्य का बहिष्कार करेंगे। खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार मौर्या ने बताया कि नवंबर माह से मनरेगा मजदूरों के लिए कोई धनराशि आवंटित नहीं हुई है। ऐसे में उनको मजदूरी कोई प्रधान कहां से दे पाएगा। जैसे ही धन आवंटित होगा, सभी को वरीयता के आधार पर भुगतान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *