images 5 6 - मकान दूसरे का, बैनामा किसी और ने कर डाला, क्रेता-विक्रेता समेत 6 पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज।

मकान दूसरे का, बैनामा किसी और ने कर डाला, क्रेता-विक्रेता समेत 6 पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज।

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश
मकान दूसरे का, बैनामा किसी और ने कर डाला, क्रेता-विक्रेता समेत 6 पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज।

images 5 6 - मकान दूसरे का, बैनामा किसी और ने कर डाला, क्रेता-विक्रेता समेत 6 पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज।

सुल्तानपुर।

सुल्तानपुर में स्वयं की जमीन पर मकान और टीन शेड डालकर बिल्डिंग मैटीरियल की दुकान चलाने वाले के उक्त टीन शेड नुमा मकान को अपना बताकर दूसरे ने बैनामा कर दिया। खुलासा होने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की। जिस पर जांच के बाद क्रेता, विक्रेता के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के कनेहटी गांव का है। यहां के मोहम्मद सुल्तान खान ने गाटा संख्या 10 पर टीन शेड का मकान बनाकर बिल्डिंग मैटीरियल की दुकान कर रहे थे। गांव के ही मोहम्मद अलीम ने उसे अपना बताकर उसे गांव के मोहम्मद अलीम, नरगिस नौशाद, जैनब खान व साजिदा खातून के हाथ बेच (बैनामा) दिया। जिस पर गांव के अजमल व अयोध्या जिले के मेहदौना निवासी मोहम्मद अरशद गवाह हैं। जब मामले की जानकारी हुई तो बीते ग्यारह सितंबर को सुल्तान ने बल्दीराय थाने पर क्रेता, विक्रेता व गवाहों के खिलाफ केस दर्ज करने को प्रार्थना पत्र दिया।

जिस पर थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने एसआई हरिश्चंद्र को जांच के आदेश दिए थे। साढ़े तीन माह बाद शिकायत सही पाए जाने पर सभी 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने के मामले में केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष आरवी सुमन ने केस दर्ज होने की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *