मंत्री आरके सिंह पहुंचे अयोध्या, श्रीरामलला के दर्शन कर बोले-Exit poll देखने के बाद विपक्ष की बोलती बंद।
अयोध्या।
अयोध्या लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान समाप्त होने के बाद रविवार को अयोध्या पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने रामलला का दर्शन – पूजन कर आशीर्वाद किया। इससे पहले उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की। मतदान खत्म होने के बाद आए एक्जिट पोल को लेकर उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा, आरके सिंह ने कहा कि एग्जिट पोल जैसे ही निकला वैसे ही विपक्ष के लोगों की आवाज धीमी ही नहीं बल्कि लुप्त हो गई, जो एग्जिट पोल आया है उससे ज्यादा ही सीट एनडीए को मिलेगी।
वहीं प्रदेश में बिजली कटौती पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जितनी बिजली की जरूरत है वह दी जा रही है, जरूरत पड़ने पर और बिजली दी जाएगी। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मैं ईश्वर को धन्यवाद दूंगा कि आज मुझे श्रीरामलला के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।