भौंकने पर डंडों से पीटकर कुत्ते की हत्या।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के शहर के एक रिहायशी इलाके में भौंकने पर एक शख्स ने डंडे से पीटकर कुत्ते की हत्या कर दी। उसके बाद भी उसका मन नहीं भरा, उसने कुत्ते की लाश को रस्सी से बांधकर घसीटता रहा, इसके बाद रात में उसे ठिकाने भी लगा दिया। कुत्ते को रोटी खिलाने वाली महिला को कुत्ता नहीं दिखा तो उन्होंने मोहल्ले के लोगों से पूछना शुरू कर दिया, बाद में मोहल्ले के ही एक शख्स का सीसीटीवी फुटेज देखकर उनके होश उड़ गए। इसमें एक व्यक्ति कुत्ते को रस्सी से बांधकर घसीटता नजर आया, मामला करीब 15 दिन पुराना है, रविवार को महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
घटना शहर कोतवाली नगर क्षेत्र के बल्लाहाता मोहल्ले की रहने वाली सुनीता जायसवाल ने कोतवाली नगर में दी तहरीर में आरोप लगाया कि उनके घर के आसपास कुछ कुत्ते रहते हैं। वह उन्हें रोटियां खिलाती हैं, ये कुत्ते रात में मोहल्ले की रखवाली करते हैं, करीब 15 दिन पहले वह किसी काम से बाहर गईं थीं, लौटीं तो एक कुत्ता नजर नहीं आ रहा था, बाकी के सभी कुत्ते थे। इसके बाद उन्होंने आस-पड़ोस के लोगों से जानकारी लेनी शुरू कर दी। इस पर मोहल्ले के लोगों ने अनभिज्ञता जताई बाद में तय हुआ कि मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाएं।
सुनीता ने बताया कि मोहल्ले के एक व्यक्ति के घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में कुत्ता नजर आया, इसके बाद मोहल्ले का रहने वाला संतोष गौड़ उसे मारकर रस्सी से खींचता नजर आया, इसके बाद रविवार को महिला ने संतोष के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संतोष गौड़ के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अश्वनी पांडे ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।