भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने ट्रस्ट अध्यक्ष से की मुलाकात, लिया आशीर्वाद, जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य के लिए गाया सोहर गीत।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीराम नगरी में श्रीरामलला की “प्राण-प्रतिष्ठा” समारोह के पूर्व रविवार को श्रीरामनगरी पहुंचीं, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अध्यक्ष व मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल से मुलाकात की। अभिनेत्री ने उनका कुशलक्षेम जाना और श्रीराम भजन गाकर अपनी श्रद्धा प्रेषित की। इस मौके पर ट्रस्ट अध्यक्ष ने उन्हें आशीर्वाद दिया।
जिसके बाद भोजपुरी अभिनेत्री ने श्रीरामनगरी में ही तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य से भी मुलाकात की। अक्षरा सिंह ने उनके जन्मदिवस की खुशी में सोहर गीत जुग-जुग जिया तू ललनवा गाकर उन्हें बधाई दी। अक्षरा को भजन गाते देख जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य भी खुद को रोक न सके और उन्होंने सोहर गीत गाया। इस दौरान उन्होंने अभिनेत्री को भरपूर आशीर्वाद दिया।